रसगन के तिलक बाल विद्या विहार स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन
खैरथल (अलवर, राजस्थान /हीरालाल भूरानी) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जयवर्धन सिंह खैरिया के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तिलक बाल विद्या विहार स्कूल रसगन में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. राकेश यादव ने विधार्थियो को पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ती जनसंख्या के बारे में जानकारी दी। जिसकी वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को रोकने ओर लोगों में स्वास्थ्य,शिक्षा मातृ शक्ति के प्रति बढ़ावा लाने में इस दिन के विशेष महत्व के बारे में बताया ।इस जनसंख्या दिवस पर स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गुंजन शर्मा ने प्रथम अमीषा पटेल ने दूसरा व समीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस जनसंख्या दिवस के अवसर पर हेल्थ सुपरवाइजर राजेश गुप्ता, विद्यालय निदेशक सुनील शर्मा प्रधानाचार्य शशि शर्मा, नरेश यादव, अजय, राकेश, किरण, विद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।