पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा अनावरण को लेकर गांव -गांव ढाणी- ढाणी में पीले चावल बांटे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के जोधपुरा ,बाघोली , मणकसास, जहाज, पचलगी आदि गांवों में शुक्रवार को देव सेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज की बैठक व जन संपर्क कर 28 मई रविवार को उदावास देवनारायण मंदिर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। उसको लेकर गांव -गांव ढाणी- ढाणी में जनसंपर्क व बैठक कर पायलट की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आने के लिए पीले चावल बांटे और समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। प्रदेश सचिव ने कहा कि गुर्जर समाज के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आठवीं पास योग्यता पूर्व कैबिनेट मंत्री किसान नेता राजेश पायलट ने ही लागू की थी। जनसंपर्क में देव सेना के जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ,महामंत्री रोशन कसाना, रतन सिंह धाबाई, बिट्टू अडवाना ,राकेश भोपा सुमेर गुर्जर आदि साथ रहे।