योगा स्पोर्ट्स डवलपमेन्ट एसोसिएशन इण्डिया ने बोरावड़ की उमा को दिया योगरत्न अवार्ड
मकराना (मोहम्मद शहजाद):- नागौर जिले के बोरावड़ की बेटी उमा ने योगरत्न प्राप्त कर कस्बे सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं योगा स्पोर्ट्स डवलपमेन्ट एसोसिएशन जट्टारी के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा में आयोजित योगासन स्पोर्ट्स गेम्स-2022 के अन्तर्गत तीन दिवसीय राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक के रूप में शिरकत करने वाली बोरावड़ के वयोवृद्ध शिक्षाविद हनुमानसिंह चौधरी की पौत्री व प्रेमचन्द गीतादेवी बुरडक़ की सुपुत्री उमा चौधरी को योगा स्पोर्ट्स डवलपमेन्ट एसोसिएशन इण्डिया द्वारा योग रत्न के सम्मान से नवाजा गया है। समारोह के दौरान योगा स्पोर्ट्स डवलपमेन्ट एसोसिएशन इण्डिया के महासचिव स्वामी सुरेन्द्रानन्द तथा अध्यक्ष प्रशान्त आर्य सहित अन्य विशिष्टजन के हाथों उमा को योग रत्न अवार्ड से नवाजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उमा चौधरी को जीवन में योग के महत्व तथा योग को दैनिक जीवन में पालना सम्बंधी परीक्षा लेने के साथ ही योग के सम्बंध में ज्ञान व योग की प्रायोगिक जानकारी पर अनेक सवाल किए, जिनका उमा ने सरल व सटीक जवाब देकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उमा ने बताया कि वह दैनिक रूप से एक से डेढ घन्टे तक योगा करती है तथा इसके साथ ही प्रतिदिन ऑनलाइन तथा ऑफ लाइन कक्षाओं के द्वारा अनेक लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रेरित भी करती है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व उमा ने लगातार ढाई घन्टे तक शसकासन की मुद्रा में रहकर गोल्डन बुक ऑफ द रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।