शिक्षक भर्ती पेपर लीक को लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर में भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राहुल सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका ।वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज कस्बे में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । कस्बे के बीच बाजार में मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य राकेश सैनी ने बताया प्रदेश सरकार नकारा निकम्मी सरकार है। ना तो भर्ती सही करा पा रही है पहले तो विज्ञप्ति निकाल देती है विज्ञप्ति निकलने के बाद परीक्षार्थी 200 से 300 किलोमीटर तक परीक्षा देने जाते हैं जैसे ही परीक्षा देकर जब वापस लौटता है तो पता चलता है पेपर लीक हो गया। गांव से आते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं किसानों के बच्चे पैसे खर्च करते हैं। लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही है प्रदेश सरकार को जमकर कोसते हुए कहा निकम्मी व भ्रष्टाचारी सरकार है। बड़े-बड़े मंत्रियों कोचिंग संस्थान चल रहे हैं उन संस्थानों में पहले ही पेपर मिल जाता है। आज जो जीके का सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का पेपर होना था वह पेपर बीती रात्रि को मार्केट में आ गया । पैसे देकर आसानी से पेपर लो और नोकरी लोगों। युवाओं को नौकरी लगाने को लेकर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने लेकिन युवाओं को आज तक बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला और ना ही नौकरियां दी है पिछले दिनों हुई रीट परीक्षा में भी सरकार ने चीट की है। एक भी पेपर पूर्ण रूप से नहीं करवा पाई है सरकार। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि आरएस जैसी प्रशासनिक सेवाओं की महत्वपूर्ण भर्ती मानी जाती है उन भर्तियों में भी अपनी सरकार के चहेतों को नौकरियां देदी जाती है। वही इस मौके पर भाजपा के मंडल महामंत्री योगेश सोनी, विजय कुमावत ,सुरेंद्र सिंह ,ओमपाल सिंह चौहान, साहिल मीणा ,देवेंद्र यादव, बलवंत यादव ,देवेंद्र सैनी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे