ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पर चलते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ कस्बे के रेलवे फाटक से अलवर जा रही गाड़ी संख्या 04172 के अलवर जाते समय ट्रैक पर कानों में लीड लगाकर चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्टेशन मास्टर नवीन कुमार ने बताया कि रामगढ़ कस्बे में गुरुद्वारा मोड़ के समीप जीत की फैक्ट्री पर काम करने वाला युवक रोबिन पुत्र जैकम निवासी खानपुर कला लंच के समय रेलवे ट्रैक पर कानों में लीड लगाकर अपनी धुन में मस्त चल रहा था ।कि पीछे से ट्रेन चालक ने काफी होरन भी दिए लेकिन मृतक की रोबिन कानों में ईयर फोन लगा होने के कारण ट्रेन की आवाज को नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया दुर्घटना के बाद ट्रेन चालक ने गाड़ी को रोक दिया और स्टेशन मास्टर को सूचित किया। इस पर स्टेशन मास्टर द्वारा रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई ।रामगढ़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल हरिराम ने बताया मृतक की शिनाख्त रोबिन पुत्र जैकम निवासी खानपुर कला के रूप में होने पर परिजनों को बुलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी ले जाना चाहा तो मृतक के पिता जैकम ने पोस्टमार्टम कराने से लिखित रूप से इनकार किया । इसके बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि पूर्व में भी रेलवे ट्रैक पर चलते हुए मोबाइल का ईयर फोन लगा गाने सुनने के चक्कर में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है उसके बावजूद भी युवक मोबाइल पर ईयर फोन लगा रेलवे ट्रेक पर सुनसान और एकांत में बात करने और गाने सुनने में इतने मस्त हो जाते हैं कि उन्हें ट्रेन के हार्न की आवाज भी सुनाई नही देती।