आधार मशीन चालू कराने का झांसा देकर 15 हजार व लैपटाॅप आदि उपकरण ठग ले जाने का मामला दर्ज
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना,07 जनवरी। कस्बा निवासी एक ई मित्र संचालक को एक युवक उसके बन्द पडे आधारकार्ड मशीन व ई मित्र सेन्टर को चालू कराने का झांसा देकर उससे 15 हजार रूपया नकद व उसके लैबटाॅप एवं आधार मशीन आदि उपकरणो को ले गया। पीडित की ओर से बार बार चक्कर लगाये जाने के बाद भी ना तो नकदी वापिस की ना ही उपकरणो को वापिस कर रहा है
इस मामले मेें कस्बे के कल्याण कालौनी निवासी पीडित जितेन्द्रशर्मा की ओर से पुलिस कोतवाली में गुरूवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट मे बताया है कि उसकी ईमित्र केन्द्र पर काफी समय पूर्व गांव ढिढोरा निवासी शैलेन्द्र डागुर आया जो उसका परिचित था। जिसने उसके बन्द पडे ई मित्र केन्द्र व आधार मशीन को चालू कराने के लिऐ 15 हजार रूप्या की मांग रखी जिस पर तय होने पर उसने 8 हजार उसके बैक खाते में आनलाइन ट्रांसफर कर दिये और 7 हजार रूपया नकद ले गया। एक माह मे उसकी बन्द पडी मशीने व केन्द्र चालू कराने का आश्वासन दिया। एक माह बाद जब कोई जबाब नही मिला तो उसने कई बार आरोपी को फोन कर बातचीत की। हर बार वह कोई न कोई वहना लगाकर टालम टोल करता रहा। अब पीडित जब दो दिन पूर्व उसके घर अपने लैबटाॅप व आधार मशीन अन्य उपकरणो व अपने 15 हजार वापिस लेने गया तो उसने बताया कि वह तो चोरी हो गऐ। इसके बाद पीडित ने रूपया मांगे तो देने से इंकार कर दिया और मारपीट पर आमादा हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।