चिल्लाय माता खेड़ा धाम से निकलेगी भव्य झांकी व कलश शोभायात्रा
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र के खेड़ा तिंगावा गांव में नांगल रोड पर स्थित चिल्लाय माता मंदिर की तरफ से 7 अक्टूबर गुरुवार को एक विशाल झांकी व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमे क्षेत्र के माता के भक्त लोग भाग लेंगे।
खेड़ा गांव में नांगल सालिया रोड पर स्थित चिल्लाय माता मंदिर धाम के पुजारी अभय सिंह ने बताया की गुरुवार को निकलने वाली झांकी में मां दुर्गा के नौ रूप व गणेश जी सहित हनुमान लला की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस दौरान क्षेत्र के जाने माने इलेक्ट्रिक बैंड द्वारा माता के भजनों की मधुर स्वर लहरियां भी बिखेरी जायेगी। इससे पूर्व 6 अक्टूबर बुधवार को मंदिर प्रांगण में माता का विशाल जागरण भी होगा। जिसमे गुडगांवा, दिल्ली, हरियाणा सहित क्षेत्र के लोग भाग लेंगे। फिलहाल मंदिर परिसर में कलश यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंदिर कमेटी के सदस्य कलश यात्रा की बेमिसाल तैयारी में लगे हुए हैं।