आनंदम गार्डन के लिए आयोजित हुआ एक मुट्ठी खाद अभियान
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा आनंदम के एस ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में निर्माणाधीन आनंदम गार्डन में एक मुट्ठी खाद अभियान की शुरुआत हुई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु अवस्थी ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा इस वर्ष बीए प्रथम वर्ष तथा एम.ए. पूर्वार्ध के विद्यार्थियों के लिए एक नए विषय आनंदम का प्रारंभ किया गया है,
जिसमें सभी विद्यार्थी एकजुट होकर विभिन्न समूहों में समाज सेवा की परियोजनाओं पर कार्य करेंगे । इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में आनंदम गार्डन की संकल्पना को साकार करने की दिशा में कार्य आरंभ कर दिया है कार्यवाहक प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि पूर्व में सभी विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में स्थान निर्धारित कर साफ सफाई की थी
एक फरवरी को एक मुट्ठी खाद इस गार्डन में डालने का आह्वान सभी विद्यार्थियों से किया गया था। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार, पीर मुहम्मद, नीलम, सोनिया, मिथिलेश, देशराज, योगेंद्र, मुस्कान, सोनाली, कृपा, शोभा, सत्यवती, देवेन्द्र, राहुल, साहिल आदि अनेक विद्यार्थियों ने एक मुट्ठी खाद का योगदान देकर आनंदम गार्डन के निर्माण में सकारात्मक सहयोग प्रदान किया। स्टाफ के रूप में प्रवीण अग्रवाल, श्रीकांत पाठक, बलविन्द्र मीना आदि उपस्थित रहे।