एडीजे कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा के एडीजे कोर्ट में 11 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन प्रकरणो के निस्तारण हेतु गुरूवार को तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा ने इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों तथा अधिवक्तताओं के साथ बैठक का आयोजन किया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 11 दिसम्बर 21 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी राजीनामा योग्य दाण्डिक, शमनीय अपराध, एम.ए.सी.टी. मामले, श्रम विवाद, पारिवारिक विवाद, सिविल मामले, बैंक प्रकरण, एन.आई.एक्ट एवं अन्य वसूली प्रिलिटिगेशन विवादों का राजिनामे से निस्तारण किया जाएगा।
लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण हेतू एवं प्रक्रियात्मक बाधाओं को दूर करने हेतु गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अवकाशागार में इस बेठक का आयोजन किया। जिसमे ए.डी.जे सुनील कुमार ओझा ने इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों तथा अधिवक्तताओं के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत मे मोटर वाहन दुर्घटना के अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण के सम्बंध मे विचार विमर्श किया। इस बैठक में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से हेमंत गोलेछा, नरेश कुमार, न्यू इंडिया ई.क. की तरफ से एस.पी. पुरोहित, टाटा ए आई जी ई.क. की तरफ से विजय शर्मा तथा अधिवक्ता मूलचंद शर्मा, दिनेश तिवारी, कैलाश चंद सुवालका, अशोष सिंघवी, गौरव पालीवाल, रमेश चंद झंवर, मनोज कुमावत, भंवर सिंह कोली उपस्थित रहे।