पहाडेश्वर मंदिर पर एक माह से चले रहे धार्मिक समारोह का भण्डारे के साथ हुआ समापन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान) बयाना के प्राचीन विजयगढ दुर्गे स्थित पहाडेश्वर महादेव मंदिर में करीव एक माह से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान समारोह का समापन अखण्ड भडारे व प्रसादी वितरण के साथ हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य भूराभगत व गुमानसिहं ने बताया कि एक माह से चल रहे इस आयोजन के तहत अखण्ड रामायण पाठ, शिवपुराण के पाठ व सहशस्त्रधारा एवं रूद्राभिषेक आदि कार्यक्रमो के आयोजन हुए।
जिनमें शिव भक्तो ने बडी संख्या में भाग लिया था। अरावली पार्वत माला के शिखर पर कस्बे के निकट बने प्राचीन विजयगढ दुर्गे में स्थित में पहाडेश्वर महादेव मंदिर को धार्मिक कथाओ के अनुसार रामायण कालीन बताया जाता है, जहां राक्षस राजा वाणासुर ने भी भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिऐ कडी तपस्या की थी। जिसका उल्लेख धार्मिक ग्रंथ प्रेमसुख सागर में भी किया गया है।