उदयपुर से भीलवाड़ा के रास्ते संचालित एक ट्रेन निरस्त, पढ़े पूरी खबर........
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) एक बार फिर से रेलवे ने उदयपुर से भीलवाड़ा के रास्ते संचालित एक ट्रेन को निरस्त किया , बढ़ते कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण जबकि एक अन्य ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन और एक को आगरा कैंट तक चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेलवे ने आदेश जारी कर दिये हैं। यह आदेश 6 और 7 मई से लागू होंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, उदयपुर दिल्ली चेतक एक्सप्रेस 02994 को सात मई से, जबकि दिल्ली - उदयपुर चेतक एक्सप्रेस 02993 को आठ मई से अग्रिम आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी को भी अब सात के बजाय सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया। यह ट्रेन भी सात मई से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन दोनों ही स्टेशनों से इसी दिन चलेंगी। वहीं उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस भी अब खजुराहो के बजाय आगरा कैंट तक ही संचालित की जायेगी। यह व्यवस्था 6 मई से लागू होगी। रेलवे सूत्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण रेलवे ने यह कदम उठाया है।