ए.बी.वी.पी. डीग इकाई की नवीन नगर कार्यकारिणी घोषित
भरतपुर,राजस्थान
डीग (6 सितंबर) एबीवीपी डीग इकाई का अभ्यास वर्ग कस्बे के बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें प्रांतीय, विभाग, जिला दायित्व अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं मार्ग दर्शन किया ।
ए बीवी पी के अभ्यास वर्ग में प्रांत उपाध्यक्ष हेमंत महावर, विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह, जिला संगठन मंत्री राजकुमार गौतम एवं जिला सह प्रमुख बालकृष्ण फौजदार आदि वक्ताओं ने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर अपने विचार रखते हुए बताया कि एबीवीपी पिछले करीब 65 सालों से राष्ट्रहित एवं कॉलेज कैंपस में विद्यार्थी हित के लिए कार्य करता आ रहा है लगभग 36 लाख विद्यार्थी एबीवीपी के सदस्य हैं । उन्होंने बताया कि 34 साल बाद नई शिक्षा नीति लागू हुई है जो विद्यार्थियों के लिए अध्ययन और भविष्य निर्माण में बेहतरीन साबित होगी।
एबी वीपी की प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य शिवम सक्सेना ने बताया कि नगर अभ्यास वर्ग के समापन पर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें नगर मंत्री पिंकी सैनी, नगर सह मंत्री भारत सिंह, सह संयोजक प्रवेश, नगर छात्रा प्रमुख योगिता, नगर मीडिया प्रमुख साहिल एवं नगर कार्यालय मंत्री रूपनारायण आदि को दायित्व दिए गए इस मौके पर संयोजक धीरज रावल, पीयूष, अमन, योगेश, चिराग, बालकृष्ण फौजदार, शिवम आदि उपस्थित रहे।
- संवाददाता पदम चन्द जैन की रिपोर्ट