एबीवीपी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू किया एक व्यक्ति एक पौधा अभियान
भीलवाडा (राजस्थान) विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा द्वारा जिला संयोजक रौनक़ हिंगड़ के नेतृत्व में "एक व्यक्ति एक पौधा अभियान" की शुरुआत की गई। इस अभियान की शुरुआत रौनक़ हिंगड़ एवं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधा रोपण करते हुए की गई और उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत अब जिले के हर नगर में की जाएगी। शुभम सोनी ने बताया कि पूरे शहर सहित जिले में पौधारोपण किया जाएगा ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। लगातार विश्व में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण को देखते हुए यह संकल्प लिया गया है कि हर हफ्ते पौधारोपण कार्य किया जाएगा और इसके साथ-साथ इन पौधों की देखभाल भी निरंतर रूप से की जाएगी ताकि यह आने वाले भविष्य में पेड़ की शक्ल ले सकें।प्रदीप चन्नाल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार समाज एवं छात्रों के हित में कार्य करने की पद्धति को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके तहत पूरे जिले में 500 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। वही इसके अलावा उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इस समय कहीं अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है और अब इसके साथ-साथ लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश करते हुए वृक्षारोपण के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान किशन कुमार सोनी, अंशुल आगल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा