मोबाइल पर महिला को तीन तलाक देने वाला आरोपी पुलिस की पकड से दूर
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी। मोबाइल पर तीन तलाक के मामले पहाड़ी पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने मेें जुटी हुई है। लेकिन कोई सफलता नही मिली है।
सहायक उपनिरीक्षक सुमेर सिह ने बताया है की मुकदमा मुस्लिम महिला सरक्षण विवाह के तहत दर्ज कर लिया गया है।पीडिता के वयान आदि दर्ज कर कार्रवाह शुरू कर दी है।आरोपी के घर पर भी दबिश दी गई है। जो मौके पर नही मिला है। उल्लेखनिय है की पीडिता की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी।२७फरवरी को पहाड़ी में पीडिता अपना इलाज कराने गोपालगढ़ के पीरूका गांव से पति सहीद पुत्र फजरू मियॉ के साथ आई थी। इलाज पूरा कराने के लिए नजदीक (पीहर) सतवाडी गांव में मॉ बाप के यहॉ चली गई। इसी से नाराज होकर देर रात्रि को पति ने मोबाइल पर पत्नि से बातचीत करते हुए तीन बार तलाक कहकर त्याग दिया। पीडिता अकीला ने बताया हैकी पति, सास, ससुर देवर जेठ आदि उसे दहेज की खातिर परेशान तंग करते थे।दूसरी शादी करने की धमकी देते रहते थे। अकीला पर अभी कोई बच्चा भी नही है उसकी छोटी बहन भी इस घर में व्याही है।