तखतगढ़ पुलिस की कार्यवाही, हिंगोला कोसेलाव मार्ग पर ज्वेलर्स से हुई लूट का किया खुलासा चार गिरफ्तार
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरक़त खान) तखतगढ़ पुलिस ने 9 दिन पूर्व हिंगोला कोसेलाव मार्ग पर ज्वेलर्स से हुए 3 किलो चांदी व आभूषण की लूट का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 30 अक्टूबर को शाम करीब 6:00 बजे हिंगोला कोसेलाव के कच्चे रास्ते में हरीश पुत्र सूरजमल जाती सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी सिलावट का बास अपनी दुकान गोगरा से कोसेलाओ जाते वक्त हिंगोला सरहद पर दो व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल के आगे काले पल्सर बाइक लगाकर हरीश पर लोहे का डंडा मारकर उसकी बाइक की डिग्गी में रखे चांदी के गहने लेकर हिंगोला फरार हो गए त्योहारी सीजन में हुई लूट की घटना पर गंभीरता दिखाते हुए अज्ञात मुल्जिमान की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही शुरू कर दी
पुलिस ने लगातार दिन-रात मेहनत कर के सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना पाकर तकनीकी सहायता से मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किए
जिनमें मेवाराम पुत्र चेलाराम जाती देवासी उम्र 20 वर्ष निवासी उम्मेंदपुर पुलिस थाना आहोर जिला जालौर, मुकेश कुमार पुत्र माला राम जाति देवासी उम्र 21 वर्ष निवासी पांचोटा पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालौर हाल निवासी धोरावास तख्तगढ़ जिला पाली, राणाराम पुत्र उदाराम जाती देवासी उम्र 19 वर्ष निवासी गोगरा पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली व हेमाराम उर्फ हेमराज पुत्र जोधा राम जाति देवासी उम्र 21 वर्ष निवासी गोगरा पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली को गिरफ्तार किया, घटना में प्रयुक्त बाइक लोहे के डंडे पर माल मशरू का के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है
तरीका ए वारदात- अभियुक्त देवाराम देवासी जो पिछले 1 महीने से पुलिस थाना निंबाहेड़ा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में उपकारागृह निंबाहेड़ा में था जिसे राणाराम देवासी ने 26 अक्टूबर 2021 को जमानत करवा कर शक्तिगढ़ लेकर आया जहां पर राणाराम देवासी व हेमा राम देवासी द्वारा देवाराम वे साथी मुकेश के साथ हरीश सोनी के लूट की योजना रची तीन-चार दिन लगातार उसके रेकी की
हरीश सोनी रोज अपने भाई के साथ घर से दुकान में दुकान से घर अप डाउन करता था 30 अक्टूबर 2021 के दिन हरीश सोनी का भाई साथ नहीं था मुलजिम उन्हें हरीश सोनी को अकेला देखो हिंगोला कोसेलाव कच्चे रास्ते पर सुनसान जगह मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर उसके सर पर लोहे के डंडे से वार किया और दिग्गी में रखें थैली से सोने चांदी के जेवरात की थैली निकालकर वहां से फरार हो गए