अवैध कनेक्शन कर पानी की चोरी करने वालो और टोटी ना लगा कर व्यर्थ पानी बहाने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई शुरू, 464 लोगो को जारी किए नोटिस
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जलदाय विभाग की पाइप लाइन में अवैध रूप से कनेक्शन कर पानी की चोरी करने वालो और नल में टोंटी नहीं लगा कर पानी को व्यर्थ बहाने वाले लोगो से अब जलदाय विभाग सख्ती से निपटेगा।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ईशु नारंग ने बताया है कि ड़ीग कस्बे में बड़ी संख्या में लोगों ने जलदाय विभाग की पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर रखे हैं तथा अधिकांश जल कनेक्शनों में लोगों ने टोंटियां नहीं लगा रखी है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों के यहां नलो से पानी व्यर्थ में बह रहा है जिससे जरूरतमंद लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। जलदाय विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ बार्ड वाइज अभियान चलाकर पाइप लाइन में अवैध रूप से कनेक्शन करने वाले 188 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें अपने अवैध कलेक्शन तीन दिवस में हटा कर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा उनके खिलाफ विभाग द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जावेगी। सहायक अभियंता नारंग ने बताया है कि इसी प्रकार अपने नलो में टोटी ना लगाने वाले 276 लोगों को विभाग ने नोटिस जारी कर एक दिवस में टोंटी लगाने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा उनके बिलों में दोगुनी राशि जोड़ी जाकर उनके जल संबंध विच्छेद करके जाएंगे। जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा नोटिस ना लेने वाले उपभोक्ताओं के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं।