नगर कस्बे में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के दौरान की कार्यवाही, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे में आज शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की है एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर राज्य सरकार की ओर से 1 जनवरी 2022 से संचालित होने वाले शुद्ध के लिए युद्ध के सफल संचालन हेतु आज कस्बे में कार्रवाई की है इसके चलते खाद्य विभाग के फ्रुड इंस्पेक्टर केशव देव गोयल के नेतृत्व में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में खाद्य पदार्थ उपलब्ध होने के साथ ही नियमों में दिए गए प्रावधानों के अनुसार मिलावट करने वालों पर छापामार कार्रवाई की है उन्होंने बताया कि कस्बे में आज तीन जगह पर कार्रवाई की है जिसमें खोड़की रोड से डेयरी से से दूध का नमूना लिया गया ,दूसरा श्री साईं नाथ ट्रेंड्स मील से सरसों के तेल का नमूना लिया गया तथा तीसरी खंडेलवाल मिष्ठान भंडार से कलाकंद का सैंपल लिया गया और बांट व माप की जांच कर नियमानुसार नहीं पाए जाने पर चालान भी काटे उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी इस मौके पर बांट व माप विभाग के महेश शर्मा, डेयरी विभाग से पुष्पेंद्र सिंह ,तहसीलदार भारतभूषण दीक्षित मोजूद रहे।