अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय जयपुर ने राजपुर बड़ा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार को अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की रश्मि शर्मा, बालिका शिक्षा डीडी रिजवी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव वअतिरिक्त परियोजना समन्वयक समसा अलवर के नितिन चौधरी राजपुर बड़ा गांव पहुंचे। और उन्होंने यहां संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्माइल 3 0 आओ घर से सीखें मिशन समथन से संबंधित विद्यालय रिकॉर्ड की जांच के साथ ही प्रत्येक छात्रा के पोर्टफोलियो फाइल का अवलोकन, शिक्षक दैनिक डायरी, साप्ताहिक ऑनलाइन रिकॉर्ड का निरीक्षण करने के साथ ही विद्यालय परिसर में हो रहे नए छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया व विद्यालय स्टाफ की मीटिंग लेकर विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाइन शिक्षण माध्यमों के बारे में शिक्षिकाओं से फील्ड बैंक लिया गया। व शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश देकर संबल प्रदान किया गया। साथ ही अधिकारियों ने आवासीय विद्यालय की साफ-सफाई को देखकर प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय की संस्था प्रधान गुड्डी बाई मीणा, अध्यापिका पविता बाई यादव, सहायिका सुनीता देवी, कुक हेल्पर मिथलेश, चौकीदार भोरेलाल आदि उपस्थित थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट