एडीएम ने किया डहरपुर कलां का दौरा, प्रधान सहित ब्लाक कर्मियों को लगाई कड़ी फटकार

बदायूँ एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया के आकस्मिक निरीक्षण में कमी मिलने पर होगी ऑन-द-स्पॉट कार्यवाही

Oct 17, 2021 - 22:37
 0
एडीएम ने किया डहरपुर कलां का दौरा, प्रधान सहित ब्लाक कर्मियों को लगाई कड़ी फटकार

दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) दिन शनिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूँ ऋतु पुनिया ने  डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप के चलते तहसील दातागंज के ग्राम डहरपुर कलां का उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य के साथ निरीक्षण किया। आप को बता दे कि प्रदेश की तेजतर्रार ईमादार छवि की महिला अफसरों में जानी जाने वाली अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य के साथ पूरे गांव में डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप के चलते पैदल निरीक्षण करते समय डहरपुर कलां के ग्राम वासियों से वार्तालाप कर मलेरिया डेंगू के प्रति बचाव टिप्स देते हुए साफ सफाई के प्रति जागरूक किया , वही निरीक्षण में गांव में कई जगहों पर नालियों को बंद पाया गया
 जिस कारण पानी जगह जगह भरा हुआ था जगह-जगह कूड़ा गंदगी एकत्रित थी जिसके चलते उन्होंने एडीओ पंचायत , सचिव एवं ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गांव में जितनी भी ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि पर गंदगी है उसकी साफ-सफाई कराकर कीटनाशक दवाई का छिड़काव पूरे गांव में हर रोज प्रतिदिन करें साथ ही कुछ निजी भूमि स्वामियों की रिक्त पड़ी भूमि पर गंदगी का ढेर देख कर नाराज होते हुए कहा कि निजी भूमि स्वामियों को दो दिन के अंदर साफ सफाई कर गंदगी हटाने को कहा जाए, उन्होंने द्वारा ढिलाई बरतने पर भूमि स्वामियों को नोटिस देकर कार्यवाही की जाए क्योंकि डेंगू एवं मलेरिया प्रकोप फैलता जा रहा है इसमें साफ सफाई होने की अधिक जरूरत है 
किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही उन्होंने  ग्राम में लगे स्वास्थ्य कैंप का भी निरीक्षण किया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज के चिकित्सा अधीक्षक दातागंज को महत्वपूर्ण जनकारी लेते हुए जरूरी टिप्स दिए  और कहा कि आशाओं को गांव गांव भेजें स्वास्थ्य विभाग को दवाइयां एवं डेंगू व मलेरिया की जांच किट एवं मच्छरदानी प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई है जिसको आशाओं द्वारा लगातार बटवाया जाए किसी भी दवाई व किट मच्छरदानी की कमी होने पर प्रशासन को लिख कर भेजे आप को सभी दवाईयां किट मच्छरदानी को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही आप  आशाओं को जांच के लिए गांव गांव भेजे , स्वयं देखें की दवाई मलेरिया के मच्छरदानी वितरण ठीक से हुई है या नही। मौजूद ब्लाककर्मियों से कहा कि डेंगू मलेरिया बचाओ अभियान ई रिक्शा पर बैनर फ्लैक्स के साथ लाउडस्पीकर लगाकर ई रिक्शा से व्यापक प्रचार-प्रसार  जोर शोर से चलाया जाए, अपर जिलाधिकारी बदायूँ प्रशासन ऋतु पुनिया के निरीक्षण के दौरन ग्राम वासियों से वार्ता करने पर उनको अवगत कराया गया कि यहां पर एक सड़क जो कि बिल्कुल उखड़ी पड़ी हुई है जिसके चलते नाली का पानी भर रहा है जिससे गंदगी फैल रही है और डेंगू एवं मलेरिया का फैलने का अंदेशा है हमारे गाँव मे डेंगू के मरीज भी बढ़ रहे है जिसको उन्होंने मौके पर जा कर देखा,  देखकर उन्होंने सम्बंधितो को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह सड़क गाँव एवं गड्डो एवं नालियों का निर्माण दो दिन के अंदर करवाया जाए मेरा इसी सप्ताह आकस्मिक दौरा भी होगा और मैं गांव की साफ सफाई एवं सड़क गड्ढों को देख निरीक्षण करूंगी।  डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप को देखते हुए कार्य मे किसी भी तरह की ढिलाई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । कार्य मे देरी, लापरवाही सामने आने पर सम्बंधितो के खिलाफ कार्यवाही  करते हुए शासन को भेजा जाएगा।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................