प्रशासन गांव के संग और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ शिविर में 150 पट्टे वितरित, 398 लोगो को मिला उपचार
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड की ग्राम पंचायत सोनगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में मुख्य अतिथि एसडीएम हेमंत कुमार और सरपंच आशा कुमारी द्वारा 150 लोगो को पट्टे वितरित किये गए। जबकि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविर में 298 रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।
एसडीएम हेमंत कुमार ने सभी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशासन गांव के संग अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पट्टे जारी करने का आह्वान किया। उन्होंने चिकित्सकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविरों में लोगों को बेहतर चिकित्सा एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत सोनगांव की सरपंच आशा कुमारी ने बताया है कि शिविर में 150 लोगो को पट्टे दिए गए,60 लोगो को जाति औऱ निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शिविर में डॉ गजेंद्र पाल सिंह डॉ बंटी सांखला और डॉ विजय राम मीणा द्वारा 168 पुरुष और 130 महिला रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई ।शुभ लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 5 महिलाओं को 3100 रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए । शिविर में उपसरपंच हुव्वलाल ,मुंशी सिंह ,छोटू कमल, रामजीत और प्रीति कुमारी द्वारा सक्रिय सहयोग दिया गया ।