कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
प्रधानाका गुवाडा में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगाकर गांव की सीमाएं की सील, 22 लोगों के लिए गए सैंपल
सकट 14 मई ग्राम पंचायत कुंडला के गांव देवती के प्रधाना का गुवाडा में बुधवार को एक व्यक्ति के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने देवती व प्रधाना का गुवाड़ा गांव में कर्फ्यू लगाकर गांव की सीमाओं को चारों ओर से सील कर दिया। वही मेडिकल टीम द्वारा गुरुवार को घर घर जाकर सर्वे का कार्य किया।
सकट पीएससी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव सकट नाथलवाड़ा बिधोता वीरपुर लाकी खेड़ली देवती सहित अन्य गांवों मे पहुंचकर करीब 2000 घरों का सर्वे किया गया। वही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 22 लोगों का कोरोनावायरस जांच के लिए सैंपल लिया गया। साथ ही गांव में कोरोनावायरस के बचाव के लिए सैनिटाइजर किया गया। गुरुवार को देवती गांव के प्रधाना का गुवाडा में सीएमएचओ डॉ ओपी मीणा बीसीएमएचओ डॉ लक्ष्मी नारायण धनवंत डिप्टी सीएमएचओ डॉ छबील महिवाल राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। कर्फ्यू के चलते गांव में पुलिस बल तैनात रहा। लोग घरों में रहे वही लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट