कोरोना गाइडलाइनो की पालना को लेकर प्रशासन सख्त, वसूला लगभग 34000 का जुर्माना
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने व आमजन को बचाने की योजना व सरकार द्वारा लागू नजअनुशासन पखवाड़े के तहत कोविड नियमो की पालना ना करने वाले दुकानदारो व ग्राहकों पर कार्यवाही करते नगरपालिका प्रशासन ने 34000 के लगभग जुर्माना वसूला गया।
- दुकानदार घरों से सामान बेचकर कोरोना नियमो की खुलेआम अवेहलना कर रहे थे।
- मुख्य बाजार सहित कई जगहों पर सात दुकानों पर प्रशासन की कार्रवाई।
- बिना मास्क ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर भी कार्यवाही की गई।
- एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद सहित नपा प्रशासन द्वारा दुकानों को सील कर कार्यवाही की गई।
- एसडीएम ने बाजार में भ्रमण कर दुकानदारों को
- कोरोना गाइडलाइन की पालना के दिए दिशा निर्देश।
- तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित सहित,जेइय्य सुरेश चंद शर्मा,थानाधिकारी हरिनारायण मीणा,व पुलिस जाब्ता मौजूद।