एसडीएम और व्यापार संघ की बैठक हुई आयोजित, अब नगर कस्बे मे सुबह 8 से 1 बजे खुलेंगी किराना की दुकाने
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) कोविड-19 की रोकथाम को लेकर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में व्यापार मंडल सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित थाना अधिकारी हरि नारायण मीणा नपा अध्यक्ष रामअवतार मित्तल ,जेइय्यन सुरेश चंद शर्मा जर्नल मर्चेंट व्यापारी ललित मोहन मित्तल रेडीमेड यूनियन अध्यक्ष त्रिलोकचंद मित्तल परचून एवं किराना संघ नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मित्तल हलवाई संघ अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल पत्थर व्यवसाय अध्यक्ष कैलाश मिश्रा संजय सिंघल जगपत सोनी आदि नगर कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे बैठक में कोरोना गाइडलाइन की पालना एवं सावधानियों पर चर्चा की गई जिसको लेकर परचून एवं कराना संघ अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल से विचार विमर्श कर उक्त दुकानों के खुलने का समय प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक का करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया एवं 1:00 बजे बाद शटर डाउन करके 3:00 बजे तक होम डिलीवरी करने का प्रस्ताव लिया गया ढकेल वह सब्जी वालों से वार्ता के बाद यह तय किया गया कि प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आढ़त कार्य व सब्जी की दुकानों का समय 8:00 बजे से 3:00 बजे तक रहेगा वही पत्थर संघ अध्यक्ष कैलाश चंद्र मिश्रा ने नगर कस्बे में सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे करवाने की मांग की जिसको लेकर एसडीएम ने तुरंत नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया।