खेडली मे पल्लीवाल जैन सेवा समिति के तत्वावधान मे रक्तदान शिविर हुआ आयाेजित, 301 यूनिट हुआ रक्तदान
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) खेरली में पल्लीवाल जैन सेवा समिति द्वारा 12वां विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी पवन जैन चाैधरी नवकार वाॅटिका वालाे के मुख्य आतिथ्य फीताकाटकर किया गया। शिविर मे 367 लाेगाे ने रजिस्टेशन कराकर 301 लाेगाे ने रक्तदान किया। शिविर के सह सयाेजक डा.मनीष जैन ने बताया की खेडली कस्बा के कजाैडी माेहल्ले मे स्थित पल्लीवाल जैन धर्मशाला मे पल्लीवाल सेवा समिति के तत्वावधान मे 12 वां विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयाेजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मंगलाचरण व मंत्राेच्चारणाे से समाजसेवी पवन जैन चाैधरी नवकार बाॅटिका वालाे के मुख्यआतिथ्य मे फीताकाटकर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिम्भूदयाल जैन दातियाँ वालाे ने की। इस दाैरान समिति द्वारा आगंतुक अतिथियाे का साफा बंधन,माल्यार्पण व प्रतीक चिंह भेटकर स्वागत सम्मान किया गया। शिविर मे 1ः45 बजे तक 275 रजिस्ट्रेश के साथ 220 यूनिट और 2ः30 बजे तक 313 रजिस्टेशन के साथ 254 यूनिट और 2ः30 बजे तक 313 रजिस्टेशन के साथ 254 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर संताेकबा दुर्लभजी ब्लडबैक अस्पताल जयपुर के सहयोग लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन जैन चाैधरी ने बाेलते कहाॅ की रक्तदान के कार्य काे सेवा का महान रूप बताया और स्वयं ने रक्तवीर के रूप मे 61 वी वार रक्तदान किया। शिविर के विशिष्ट अतिथि माता श्री गाेमती देवी जनसेवा निधी के प्रतिनिधि संताेष गुप्ता,रामाेतार खण्डेलवाल,माेहनसिह नरूका, नरेंद्र जैन,हरिप्रसाद जैन,अजीत जैन,बंसत अग्रवाल थे। और सम्मानीय अतिथि पार्षद राजकुमार जैन रहे। शिविर मे हिमांशी जैन पुत्री नरेंद्र जैन व अभिलाषा खण्डेलवाल ने पहली बार रक्तदान किया गया। और शिविर सभी समाजाे के लोगों ने रक्तदान किया। इस माैके पर पत्रकार अशोक जैन,समिति के अध्यक्ष विशाल जैन,ललित जैन, सह- संयाेजक डा. मनीष जैन,शीतल जैन,निर्मल जैन, विकास जैन,राजेश जैन, महावीर जैन विपिन सहित गणमान्य व रक्तदाता माैजूद रहे।