ड़ीग कस्बे के कुचावटी पंप हाउस से जुड़ी पेयजल आपूर्ति सोमवार को रहेगी आंशिक रूप से बाधित
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) चंबल पंप हाउस कुचावटी पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के चलते सोमवार को कस्बे में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ईशु नारंग ने बताया है कि जीएसएस कुचावटी पर कार्यरत कर्मचारी ने रविवार की सुबह सूचना दी है की कुचावटी पर लगे पावर ट्रांसफार्मर का आयल व 33kv जिओ के ऊपर कॉपर पाइप चोरी हो गया है। मौके पर जांच की गई तो रात्रि में अज्ञात चोर 33 केवी जीएसएस के जीओ के9 कापर ब्लेड और पावर ट्रांसफार्मर का पूरा 1858 लीटर आयल चोरी करके ले गए हैं। चोरी के समय जीएसएस पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। साथ ही कुचावटी बंध के आगे 33 केवी लाइन पर बीच लाइन में एक ब्लैक पॉइंट मिला है। जिससे स्पष्ट होता है की संभवत चोरों द्वारा लाइन को अर्थ किया गया है। सहायक अभियंता नारंग के अनुसार कुचावटी पम्प हाऊस पर विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के चलते रविवार को कामा गेट क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप्प रही जबकि सोमवार को कस्बे में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से ठप्प रहेगी।