चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग ने किया सेठ मांगीलाल अग्रवाल समाज भवन का लोकार्पण

Feb 1, 2021 - 01:26
 0
चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग ने किया सेठ मांगीलाल अग्रवाल समाज भवन का लोकार्पण

भुसवार (भरतपुर,राजस्थान/ रामचन्द्र सैनी) भुसावर के मूल निवासी एवं गांधी सेवा सदन बयाना के मंत्री रामभरोसी गुप्ता एवं पंजाब-हरियाणा प्रान्त के वरिष्ठ आईएएस यशपाल गर्ग के द्वारा दान में दी अमूल्य पैतृत्व धरोहर को धर्मशाला वास्ते अग्रवाल समाज को दान मे सेठ मांगीलाल अग्रवाल समाज भवन का लोकार्पण हुआ,जिसके मुख्य अतिथि चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग एवं विशिष्ठ अतिथि शिक्षा विभाग बीकानेर के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक वासुदेवप्रसाद गुप्ता व नगर निगम भरतपुर के आयुक्त आर.के.गोयल रहे,जबकि अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन भरतपुर के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की। राज्यमंत्री डाॅ.गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज प्राचीन काल से सेवा भावी रहा है और रहेगा,जिसका इतिहास गवाह है,समाज ने देश एवं समाज की निस्वार्थ से सेवा की और चिकित्सा,शिक्षा,पेयजल,विश्राम,सडक आदि के उल्लेखनीय काम कराए,देश की आजादी में अग्रबन्धुओं ने प्राणों की न्यौछावर कर आन्दोलन के भागीदारी अदा की। उन्होने कहा कि धन्य सेठ मांगीलाल अग्रवाल,जिसने समाजसेवी एवं दानवीर पुत्रों को जन्म दिया।  भुसावर के मूल निवासी भामाशाह रामभरोसी गुप्ता, पंजाब-हरियाणा प्रान्त के वरिष्ठ आईएएस यशपाल गर्ग एव जयपुर के प्रमुख व्यवसायी विशाल गुप्ता ने अग्रवाल समाज को अमूल्य पैतृत्व सम्पति दान की,दान में दी गई सम्पति का जीर्णोद्वार भी कराया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के संरक्षक अरविन्द्र मित्तल,अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,ओमप्रकाश गुप्ता,अंशु मित्तल ,विजय गुप्ता,अग्रवाल समाज हलैना के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता व मुकुटलाल जिन्दल,योगेश जिन्दल,संजय सिंघल,रवि कुमार जिन्दल,मनोज मित्तल,विवेक गर्ग पार्षद,रवि गुप्ता,बृजमोहन एडवोकेट,अनिल कुमार,गिरीश गर्ग आदि ने अतिथि एवं भामाशाह परिवार का स्वागत किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................