कठूमर विधानसभा क्षेत्र की जनसेविका मुन्नी देवी खोंखर ने की कोरोना महामारी को लेकर जनता से अपील
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर विधानसभा क्षेत्र की जनसेविका एवं पूर्व सरपंच खोकर मुन्नी देवी ने अपील की है इस कोविड महामारी की गंभीरता को समझे, हॉस्पिटलस मे बैड और ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत है l संक्रमण की गति चार गुना से भी ज्यादा है। लोग दहसत मे है। आप घर ही रहे, जिम्मेदार और जागरूक नागरिक होने का परिचय दे तथा जितना भी संभव हो पीड़ित और असहाय लोगो की तन मन धन से मदद करे, यद्दपि केंद्र और राज्य सरकार उपलब्ध संसाधनों के मध्यम से जनता की मदद कर रही है । हमें भी सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए इस गंभीर बीमारी का संयम और धर्य से सामना करना है। विपदा आई है तो जाएगी भी हिम्मत रखे, सकारात्मक रहे। युवा वर्ग को आगे आना चाहिए और जाति, धर्म व राजनीति से ऊपर उठ कर मानवता के लिए काम करे यही सच्चा राष्ट्रवाद है। मै प्रकृति से आप और आप के परिवार व संबंधियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती हूं