पिछले एक सप्ताह से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण युवाओ में छाई मायूशी
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते संक्रमण की दिनों दिन बढ़ती रफ्तार के कहर ने सरकार प्रशासन औऱ आमजन के होश फाख्ता कर रखे है। केंद्र व राज्य सरकार लोगों से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने पर जोर दे रही है। इसी क्रम में सरकार ने अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया है। जिसके लिए बड़ी संख्या में युवाओ ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे । लेकिन पिछले एक सप्ताह से ड़ीग उपखंड में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण प्रतिदिन हजारों युवा और बुजुर्ग लोगों को ड़ीग सीएचसी से विना वैक्सीन लगवाए मायूश होकर लौटना पड़ रहा है। रोजाना सीएससी पर बड़ी संख्या में युवाओं को चिकित्सकों एक ही सवाल पूछते देखा जा सकता है कि वैक्सीन कब आएगी ।क्योंकि उन्होंने वैक्सीनेशन कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। जो वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण अब कैंसिल हो चुका है ।अब क्या उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। या पूर्व में कराएं रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही उन्हें वैक्सीन लग जाएगी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने बताया है कि पिछले बुधवार से डीग उपखंड में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। कब आएगी इसके बारे में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जानकारी मिल सकती है।