नगर परिषद ने बांटे मास्क, हाइपोक्लोराइड का कराया छिड़काव
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के अन्तर्गत मंगलवार को नगर परिषद द्वारा आम नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि कोेरोना के दूसरी लहर के संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए परिषद द्वारा बाईपास रोड़, नगर परिषद, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गोडाबास क्षेत्र में लगभग 1000 मास्क बांटे जाकर आमजन को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। मकराना शहर में कोरोना के मरीजो की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसको लेकर आम नागरिक सर्तकता बरते तथा बिना किसी कारण के घर से बाहर नही निकले तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने, परिषद द्वारा ‘नो मास्क नो मुवमेन्ट’ ’’कोरोना को भगाना है मास्क को लगाना है’’ ’दो गज दूरी मॉस्क है जरूरी’ के नारों के साथ आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
परिषद के सफाई निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर परिषद द्वारा हाईपोक्लोराईड़ का छिड़काव करवाया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार को ग्राम गुणावती के वार्ड संख्या 2,3,4,5 व गोड़ाबास वार्ड 20 में हाईपोक्लोराईड़ का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही जो नागरिक बिना मास्क लगाये घूम रहे है उनका परिषद द्वारा 10 नागरिकों के चालान काटे जाने की कार्यवाही की गई। आमजन से अपील कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें तथा सड़कों पर गंदगी नहीं करे, परिषद द्वारा कचरा परिवहन के ऑटो टिपर का प्रयोग करते हुए कचरा ऑटो टिपर में ही डालें। सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर नही थूके तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें बिना किसी कारण के घर से बाहर नहीं निकले, बिना किसी कारण के घर से बाहर निकलते हुए पाए गए तो उनको संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा।