मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कठूमर जाट समाज की बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का किया आह्वान
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर कस्बा स्थित अरावली कॉलेज परिसर में मंगलवार को मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने जाट समाज की बैठक में भाग लिया इस दौरान आदर्श जाट महासभा कठूमर के तत्वधान में विधायक का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
जाट समाज कठूमर के प्रवक्ता ओमवीर सिंह फौजदार एडवोकेट ने बताया कि मंडावर विधायक अपने एक दिवसीय दौरे पर निजी कार्यक्रम में कठूमर आए थे।
विधायक मंजीत चौधरी ने जाट समाज की बैठक में अपने उद्बोधन में कहा कि कठूमर विधानसभा की सरदारी से उनके पिता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय धर्मपाल चौधरी जी का विशेष लगाव रहा है ।तथा उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए मैं कठूमर की 36 कौमों की सेवा में हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहूंगा और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान करते हुए सर्व समाज में एकता की बात कही
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श जाट समाज के अलवर जिलाध्यक्ष तुहीराम चौधरी ने की कार्यक्रम में जाट समाज कठूमर के अध्यक्ष रमेश चौधरी ,कैलाशी चौधरी,बनै सिंह चौधरी, तेज़ी लंबरदार,केहरी पटवारी रेटा,दीवान सिंह खेडामैदा,भगवान सिंह बेरका भगवान सिंह पहलवान मसारी , सरपंच हरबीर सिंह चौधरी, प्रहलाद जहाडू, पूर्व सरपंच चंद्रप्रकाश चौधरी तुसारी ,गोविंद सिंह ठेकेदार जटवाड़ा, पंचायत समिति सदस्य रंजीत सिंह रेटा ,उदय राम चौधरी ,रूप सिंह फोरेस्टर, राजवीर हुल्याना, पंचायत समिति सदस्य बीरेंद्र चौधरी तिघरिया,देवेंद्र सिंह टैगोर ,सियाराम ठेकेदार ,लखन सिंह दुधेरी, दीवान सिंह बेरका,चरन सिंह चौधरी नूरपुर ,महेंद्र, राजेंद्र, तेज सिंह चौधरी ,युवा जाट महासभा कठूमर अध्यक्ष जोगिंदर चौधरी मसारी, शिव सिंह रेला,मनोज चौधरी,वीरेंद्र सिंह रेला, रामजीत खेडामैदा, ओमवीर सिंह साबोरा, महेन्द्र सिंह बड़का, राजेन्द्र सिंह बडका, भगवान सिंह ठेकेदार नूरपुर, शिव सिंह भवनपुरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।