वैर नगर पालिका में 15 जुलाई से शुरू होने वाले प्रशासन शहरो के संग अभियान को लेकर आयोजित हुई पार्षदों की बैठक
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पंचायत समिति सभागार में नगर पालिका में 15 जुलाई से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर नगर पालिका के पार्षदों की बैठक उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई। उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने कहा की राज्य सरकार के निर्देश पर गत 15जुलाई से नगर पालिका इलाके में प्रशासन शहरो के संग अभियान में अधिक से अधिक पट्टा के लिए आवेदन कर अपने आवास के पट्टे लेकर सरकार की योजना का लाभ ले। और अधिक से अधिक प्रशासन शहरों के संग अभियान का नगर पालिका इलाके में प्रचार प्रसार करने पर प्रकाश डाला । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी योगेश कुमार पिप्पल ने कहा की नगर पालिका इलाके में आवासीय पट्टे जारी कराए ।
सभी पार्षदों से प्रशासन शहरो के संग अभियान में अधिक से अधिक सहयोग कर अहम भूमिका निभाए । उन्होंने कहा की नगर पालिका इलाके में आगामी 15 जुलाई से शिविर आयोजित होंगे । बैठक में तहसीलदार भोला राम वैरवा , अधिशासी अधिकारी योगेश कुमार पिप्पल, उपेंद्र शर्मा, परसराम धाकड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार, पार्षद मुकेश सैनी, सोहन लाल सैनी, सन्तोष कटारा,भगवान सिंह सैनी,पिन्टु बूटौलिया, वीकेश वाल्मीकि,सतीश जैन, पप्पू सैनी,विष्णु बाल्मीकि,आदि मौजूद रहे