साधारण सभा की बैठक में उठे भ्रष्टाचार के मुद्दे
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) पंचायत समिति की साधारण सभा की आज हुई बैठक में उपप्रधान अतर चंद सैनी और पंचायत समिति सदस्य सुनील गढ़ाई ने अधिकारियों पर खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि पंचायत समिति में उठाए गए मुद्दों पर अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता और ग्राम पंचायत चीडवा में लगवाए गए 50 से हैण्डपम्पों में से 30 हैंडपंप मौके पर ही नहीं है और आंगनवाड़ी केंद्र का अधूरा कार्य होने के बावजूद भी दोनों ही मामलों में सहायक अभियंता द्वारा क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दे दिया गया है जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है। साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति के अधीन आने वाले विभागों में से आधे विभागों के अधिकारीगण बैठक में आते ही नहीं और जो आते हैं वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते।
इसके अलावा रामगढ़ और नोगामा में बिना नंबर के ओवरलोड डंपर सड़क पर तेजी से दौड़ने के होने वाली दुर्घटनाओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि पिछली बैठक के दौरान भी इस बारे में अवगत कराया था और उसी दिन ओवरलोड डंपर द्वारा पांच वाहनों को एक साथ टक्कर मारी गई थी उसके बावजूद भी ना तो पुलिस कोई ध्यान दे रही है ना ही परिवहन विभाग के अधिकारी और माइंस विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहे हैं कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।