जलदाय विभाग की लापरवाही: आम रहागीरों को भुगतना पड रहा खामियाजा
पाइप लाइन की साफ गड्ढा भरा जानलेवा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम रहागीरों को भुगतना पड़ रहा है । गत 6 माह पूर्व वार्ड नंबर 19 पुराने हॉस्पिटल के पीछे मालाखेड़ा रोड मेंन तिराए पर जलदाय विभाग की ओर से पुरानी पाइप लाइन से कचरे को साफ किया गया। विभाग द्वारा गड्ढे को मोटी- मोटी सिलाओ से ऐसा भरा गया कि मार्ग ही अवरुद्ध हो गया है। इसमें नालियों का पानी भर जाता है। यहां तक की सड़क भी जगह-जगह से बैठ गई है । जिस पर राहगीर एवं दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। यह मार्ग स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले एवं जैन मंदिर रोड पर जाता है। इस मार्ग से होकर आवागमन काफी दिनभर बना रहता है
रोज घटित होती रहती हैं दुर्घटनाए - उपभोक्ताओं का कहना है कि पाइपलाइन तो ठीक कर दी गई है लेकिन जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते हमे परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र में गलियां सकरी होने से छोटे चौपाइयां वाहन भी नहीं निकलते हैं। गड्ढे के कारण राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। उनको कई बार फोन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जलदाय विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि यह कार्य नगर पालिका का है।
अधिकारी सुन नहीं रहे, परेशान हम हो रहे - घनश्याम सैनी ने बताया कि 6 माह से गड्ढा हो रहा है। सीधे नालियों का पानी आ रहा है। राहगीर भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। घर गलियों में होने से वाहन भी नहीं आते हैं। सामान लाने वाले रिक्शा चालक इन गलियों में आने से आनाकानी करते हैं। जलदाय विभाग एवं नगरपालिका विभागों की आपसी लड़ाई में आम राहगीर परेशान हो रहा है।