श्रीनाथजी मंदिर में भजन संध्या और रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) गिर्राज जी की सप्तकोशीय परिक्रमा मार्ग में स्थित ड़ीग उप खंड के गांव पूंछरी का लोठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित भजन संध्या में इंदौर से आए भक्तों और ब्रज के लोक कलाकारों ने अपने भजन और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस मौके ब्रज के लोक कलाकारों द्वारा ब्रज की मयूर रासलीला और फूलों की होली प्रस्तुत दी गई। राजेंद्र कुमार उपाध्याय ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति से लोगो को भावविभोर कर दिया । मयूर नृत्य और फूलों की होली में कृष्ण की भूमिका विनोद राधा की भूमिका शिप्रा तथा अन्य गोपियों के रूप में कोमल और सुषमा ने निभाईं। कार्यक्रम का निर्देशन कपिल कौशिक द्वारा किया गया। वाद्य यंत्रों पर सुरेश शर्मा कृष्ण कुमार बृजमोहन विक्की भैया इत्यादि ने अपनी भूमिका निभाई।