तिलकुटा चौथ पर महिलाओं ने व्रत रखकर परिवार के लिए चौथ माता से मांगी दुआ
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर में तिलकुटा या संकट चतुर्थी व्रत आज पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाया गया समाज सेविका ज्योति आसिजा ने बताया कि सोमवार को महिलाओं ने अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रख कर भगवान गणेश और चौथ माता की पूजा कर तिलकूट का भोग लगाया। दिन में महिलाएं कथा करने के बाद शाम को माता को पुआ, पकौड़ी हलवा और तिल के लड्डू अर्पित कर माता की ज्योत देककर और च्रन्द्रोदय के बाद व्रत का परायण किया गया। पंडिताइन उषा एवं पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि सकट चौथ का व्रत संतान की दीर्घायु के लिए एवं सुखी जीवन के लिए रखा जाता हैं। इस व्रत को निर्जला किया जाता हैं। सकट चौथ की पूजा में सकट चौथ पर चंद्रोदय का समय रात्रि में 9.20 मिनट पर है। इस दौरान ज्योति आसीजा, मुस्कान असरानी, भारती हासनानी,भूमि रामवानी सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्तियों ने पूजा अर्चना की।