सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस आयोजित
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
आठवें सशस्त्र सेवा भूतपूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में किया गया। जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका एवं पूर्व विधायक रामहेत यादव ने करियप्पा मूर्ति पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के۔ एम۔ करियप्पा की सेवाओं को भी इस अवसर पर विशेष रूप से स्मरण किया।
जिला कलक्टर ढाका ने कहा कि सैनिक केवल अपने परिवार के बारे में नहीं सोचता बल्कि देश और समाज को सुरक्षित रखने की सदा चिंता करता है। उन्होंने सेना और सैनिकों के पराक्रम को स्मरण करते हुए कहा कि सैनिक साहस और वीरता के पर्याय होते हैं, उनसे सीख लेते हुए राष्ट्र के लिए सभी को कृतसंकल्प होकर कार्य करना चाहिए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ढाका एवं पूर्व विधायक द्वारा वीरांगनाओं, वीर माता—पिता एवं रिटायर्ड सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने शहीदों की याद में कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
पुष्प चक्र अर्पित कर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक स्थल किशनगढ़बास, शहीद भगत सिंह चौक खैरथल एवं शहीद हेमू कालाणी चौक खैरथल पर शहीदों को पुष्प चक्र समर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान पूर्व विधायक रामहेत यादव, विधायक किशनगढ़बास दीपचंद खैरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।