अवैध माइनिंग को रोकने हेतु खान विभाग, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त जांच दल गठित
अवैध माइनिंग को रोकने के लिए चलाया जाएगा सघन अभियान
खैरथल ,राजस्थान
खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि जिले में अवैध खनन को रोकने हेतु जिले भर में सघन अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत खान विभाग, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त जांच दल गठित किए गए हैं।
जिला कलक्टर ढाका ने बताया कि जिले भर में अवैध खनन को रोकने हेतु 5 संयुक्त सघन जांच दल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी उपखंड तिजारा, टपूकड़ा, मुंडावर, किशनगढ़बास, कोटकासिम पर एक-एक संयुक्त जांच दल गठित किए गए हैं जो अवैध खनन पर कार्यवाही करेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अवैध खान को रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा आमजन की सुविधा एवं तत्काल कार्यवाही हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम, कलेक्ट्रेट टेलीफोन नंबर 01460298205, पुलिस कंट्रोल रूम खैरथल-तिजारा टेलीफोन नंबर 01460294100, पुलिस कंट्रोल रूम भिवाड़ी टेलीफोन नंबर 8764874393, खनिज अभियंता मोबाइल नंबर 7742261794 पर अवैध खनन को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
- हीरालाल भूरानी