गुटखा खाने से मना करने पर 7 माह के पुत्र को लेकर जीवन लीला समाप्त करने पहुंची महिला
खेड़ली (अलवर, राजस्थान) जर्दा गुटखा खाने से मना करने पर महिला अपने 7 माह के पुत्र के साथ खेड़ली के रेलवे स्टेशन के फाटक नंबर 70 पर जीवन लीला समाप्त करने आ पहुंची कस्बे के सोंखर निवासी शशिकांत लोहार की 22 वर्षीय पत्नी बबली को मामा गुटखा खाने का शौक है तथा इसको लेकर उसका पति शशिकांत लोहार गुटखा जर्दा खाने की मना करता है इसी बात को लेकर आज सुबह दोनों पति-पत्नी में कहासुनी हो गई और पति अपने काम को आ गया पीछे से पत्नी अपने नाबालिग पुत्र को गोद में लेकर रेलवे स्टेशन के फाटक नंबर 70 पर रेलवे की पटरियों के बीच में आकर खड़ी हो गई तभी वहां फाटक के गेट मेन की नजर उस महिला और बच्चे पर पड़ी तो वह दौड़ा दौड़ा महिला और उसके बच्चे के पास पहुंचा और मामले की जानकारी ली तो गेट मैंन ने रेलवे पटरियों के बीच में से हटा कर उसको चौकी पर बैठाया तभी इसकी सूचना आरपीएफ पुलिस चौकी खेड़ली इंचार्ज कौशलेंद्र सिंह को दी वह मौके पर पहुंचे इसके साथ ही खेडली पुलिस थाना भी मौके पर पहुंची और महिला व उसके बच्चे को अपने साथ पुलिस थाना खेड़ली ले आई
खेड़ली थाने के एएसआई जगजीवन राम ने थाने बुलवाया जहां दोनों की समझाइश की और उसकी पत्नी को जर्दा गुटखा न खाने की सलाह देकर परिवार को व बच्चे को संभालने की नसीहत दी गई जिससे उसने भविष्य में जर्दा गुटखा मैं खाने की कसम खाई और खुशी खुशी अपने पति के साथ अपने गांव चली गई उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व भी एक महिला अपनी बच्ची को साथ लेकर रेलवे ट्रैक पर आ गई थी जिससे थाने के ही कॉन्स्टेबल ने अपनी जान पर खेलकर उसे बचाया और थाना लेकर पहुंचा उसके साथ ही खेड़ली थाना अधिकारी ने उसके पति को बुलाकर भी दोनों की समझाइश की थी इससे वह अलवर एसपी के द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं