राजनैतिक घमासान के बाद सत्ता- संगठन में भारी उलटफेर, कहीं खुशी कहीं गम, पुलिस व प्रशासन अलर्ट
बयाना,भरतपुर
बयाना 14 जुलाई। प्रदेश में चल रहे राजनैतिक घमासान व सत्ता लोलुपता और खेमेबंदी के चलते मंगलवार को प्रदेश की सत्ता व संगठन में भारी उलटफेर होने पर यहां भी सत्ता व संगठन से जुडे लोगों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल बना रहा। वहीं इस उलटफेर के बाद यहां पुलिस व प्रशासन भी विशेष सतर्कता बरतते हुए अलर्ट मोड पर रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस व प्रशासन की ओर से खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। प्रदेश स्तर पर हुए भारी उलटफेर के बाद अब जिला व स्थानीय स्तर पर भी राजनैतिक समीकरणों के पलटने की चर्चाऐं लोगों में खास तौर से होने लगी है। सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी ऐसी ही चर्चाऐं सुकून भरे अंदाज में करते देखे जा रहे है। जिनके कई तरह के मायने लगाए जा रहे है। वहीं कई मौका परस्त लोगों ने बदलते समीकरणों की आशंका के चलते अपना अंदाज व व्यवहार अभी से बदलना शुरू कर दिया है। ताकि नए व संभावित सत्ता व संगठन के केन्द्रों तक अपनी नई पैठ बना सकें।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट