कुम्हेर के बाद बयाना में भी व्यापारियो के करोडो रूपये लेकर भागा व्यवसाई, मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कुम्हेर के बाद अब बयाना में भी एक युवक की ओर से कस्बे के कुछ व्यापारियो से करोडो रूपया उधार लेकर भागने की चर्चाओ से बाजारो में हलचल मची है। वहीं जिन लोगो से यह रूपया उधार लिया गया था। उनकी भी नीद उडी हुई है। इधर कस्बा निवासी एक जने की ओर से पुलिस थाने में आधा दर्जन से अधिक नामजद व्यापारियो सहित अन्य लोगो पर आरोप लगाते हुऐ गुमशुदी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी बिष्णु वैश्य ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ बताया है कि उसका भतीजा राजीव गर्ग बुधवार को रात्रि से गायब है, रिपोर्ट के अनुसार उसके भतीजे ने कस्बे के कुछ व्यापारियो से रूप्या उधार ले रखे थे। जो अपने रूप्ये के ताकादे व वसूली के लिऐ उसके भतीजे को फोन कर धमकाते रहते थे जिससे वह अवसाद में आया हुआ था। उधारी के तकादो से तंग व परेशान होकर उसका भतीजा रात के अंधेरे में कहीं चला गया है और घर पर आधा दर्जन से अधिक नामजद लोगो पर आरोप लगाते हुऐ चार पृष्ट का सोसाइट नोट छोडकर गया है। रिपोर्ट में बताया है कि उसका भतीजा राजीव गर्ग नामजद आरोपियो के भय से कहीं गायब हो गया है। पुलिस ने गुमशुदी मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। इधर कस्बे के उमाशंकर ने भी नामजद आरोपी राजीव गर्ग के खिलाफ उसकी रकम को लेकर गायब हो जाने की रिपोर्ट दी है।