अजेय योद्धा हिन्दुधर्म के रक्षक महाराजा सूरजमल को याद किया
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग के पुष्पांजलि सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व हिंदू परिषद द्वारा महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई गई जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा महाराजा सूरजमल की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि ऐसे योद्धा बहुत सालों में जन्म लेते हैं जो अपने हिंदू समाज के लिए कार्य करते हैं अजेय योद्धा महाराजा सूरज मल ने अपने राज्य के विस्तार के साथ ही हमेशा गरीबों की रक्षा की एवं दिल्ली के आताताई मुगलिया शासन पर जीत हासिल करके अपनी कुशलता एवं बुद्धिमता का परिचय दिया ।उन्होंने अपनी वीरता और युद्ध कौशल से अहमद शाह अब्दाली को भी युद्ध में हरा दिया और अपने राज्य को मेरठ गाजियाबाद फरीदाबाद अलीगढ़ आगरा तक बढ़ाया ।प्रजा वत्सल महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन काल में लोहागढ़ दुर्ग का निर्माण कराया जो आज तक किसी के भी द्वारा जीता जा सका है वह धर्म प्रेमी और प्रजा का हित करने वाले राजा थे ।इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भूरीसिंह फौजदार बच्चू सिंह राजपूत मुकेश राजपूत बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जयपाल सिंह विश्व हिंदू परिषद के हरबान सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता ने अपने बिचार रखे।