रायपुर में विवादित वनभूमि को लेकर भोंड़ा गांव में सर्व समाज की हुई आयोजित
बैठक में पहुंचे नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना सरकार द्वारा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाए जाने की सहमति बन जाने पर एनएच 21 जयपुर भरतपुर हाईवे जाम करने का सर्व समाज ने निर्णय लिया वापस, नहीं किया जाएगा नेशनल हाईवे जाम
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ श्याम सुंदर वर्मन) वैर उपखंड के गांव रायपुर में 8 जनवरी को प्रशासन की ओर से वनभूमि अतिक्रमण हटाने समय गांव रायपुर में कुछ लोगों के कच्चे- पक्के मकान अतिक्रमण की सीमा में बताते हुए तोड़ दिए गए थे जिसमे पुलिस कर्मियों सहित कई लोग हुए चोटिल तथा प्रशासन की ओर से दर्ज कराए मुकदमों के खिलाफ और
पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए गुर्जर समाज की नहीं सर्व समाज के लोग एकजुट हो गए
पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाए जाने के लिए गांव रायपुर में 10 जनवरी को एक महापंचायत का आयोजन हुआ था
जिसमें यह घोषणा की गई थी जब तक पीड़ित पक्षको न्याय नहीं मिलेगा और तीनों मांगे सरकार के द्वारा नहीं मानी जाती हैं
तब 20 जनवरी को एनएच 21 जयपुर भरतपुर को जाम किए जाने का एलान सर्व समाज की हुई महापंचायत में किया गया था आज वैर उपखंड के भोड़ा गांव में सर्व समाज की एक बैठक हुई आयोजित बैठक में नदबई के विधायक जोगिंदर सिंह अवाना गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला एवं पदाधिकारी भूरा भगत पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा जाटव समाज के नेता चिरमोली राम जाटव आदि बैठक में उपस्थित रहे नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने आयोजित बैठक में आश्वासन दिया कि पीड़ित पक्ष की तीनों मांगों को सरकार द्वारा मना लिया जाएगा
जिस पर नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने राज्य सरकार में वार्ता कर पीड़ित पक्ष का सरकार के साथ सुलहनामा कराए जाने की घोषणा के बाद सर्व समाज की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि पीड़ित पक्ष का सरकार के द्वारा राजीनामा होने के कारण अब एन एच 21जयपुर भरतपुर को जाम नहीं किया जाएगा
यह घोषणा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने की है एनएच 21 जयपुर भरतपुर हाईवे जाम की घोषणा को रद्द किए जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत मिली