सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में अमन सिंह ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
चौरीचौरा (गोरखपुर, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरीचौरा क्षेत्र के फुटहवा इनार के रहने वाले अमन सिंह ने सीबीएससी दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना विद्यालय का नाम रोशन किया है
द रॉयल एकेडमी रामपुर करजहा विद्यालय गोरखपुर की संस्था प्रधान:नीता सिंह ने बताया कि छात्र कक्षा में बहुत ही होशियार विद्यार्थी रहा है आज अमन सिंह बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होकर अपना व अपने परिवार सहित विद्यालय का भी नाम रोशन किया है अमन सिह के पिता शैलेश प्रताप सिंह की स्पेयर पार्ट्स की दुकान है व माता मीरा सिंह ग्रहणी है
अमन सिंह ने अपने श्रेष्ठ परिणाम का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने माता पिता को दिया विद्यार्थी से जब उसके पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो विद्यार्थी ने अपने पढ़ाई के विषय में बताया कि उसका परफेक्ट विषय मैथ है और वो आगे की पढ़ाई करने के बाद कम्युनिकेशन इंजीनियर बनना चाहता है,