अमर शूरवीर मेवाड़ के गौरव महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती मनाई
मकराना (नागौर,राजस्थान) अमर शूरवीर मेवाड़ के 13 वें राजा महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती चौहान सदन में एक कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। भंवर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप जयंती हर साल 9 मई को पड़ती है। हालांकि, हिंदू कैलेंडर ज्येष्ठ के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को योद्धा राजा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। इसलिए इस बार 13 जून को ये कार्यक्रम आज आयोजित हुआ है। अग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार महाराण प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 में हुआ था।
इस मौके पर सदर बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष भोमसिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान के वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की आज 481वीं जयंती है। महाराणा प्रताप का जन्म सोलहवीं शताब्दी में अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ में हुआ था। महाराणा प्रताप ने अपनी मां से अपनी युद्ध कौशल की शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर को पूरी टक्कर दी थी। जबकि महाराणा प्रताप के पास केवल 20 हजार सैनिक थे और अकबर के पास करीबन 85 हजार सैनिकों की सेना थी।
इसके बावजूद इस युद्ध को अकबर जीत नहीं पाया था। उनकी हिम्मत को देश सलाम करता है। इस मौके पर भोम सिंह चौहान, पूर्व पार्षद मंजू कंवर, भंवर सिंह, पार्षद पति फूलचन्द परेवा, राजू सिह, रामसिंह, बलवीर सिंह, अजयवीर सिंह लक्की, सुभाषिनी चौहान, चांदनी कंवर, कृष्णा कंवर, संतोष कंवर ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला और महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद