कठूमर कस्बे मे बनेगा अंबेडकर भवन, सरपंच ने भवन निर्माण के लिए दिया जमीनी पट्टा
अवलर,राजस्थान
कठूमर::- कस्बे में स्थित पीपल वाले मोहल्ले को जाने वाले रास्ते पर स्थित पोखर में अंबेडकर भवन बनाने का चयन सभी वर्गों एवं जाटव समाज के लोगों की राय से किया है इस पोखर गन्दा पानी भरा रहता और जगह का दुरुपयोग हो रहा था इसको लेकर सरपंच शेरसिहं मीना ने इस जगह का सदपयोग हो इसलिए अम्बेडकर भवन बनाने का चयन किया ग्राम पंचायत कठूमर द्वारा पहला पट्टा डॉ.भीमराव अंबेडकर भवन के लिए दिया है इस पट्टे का लेकर समाज के लोगों ने सरपंच को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया पट्टे जो काटा गया उस प्लॉट का जो है 50×90 यानी 500 वर्ग गज का प्लॉट भवन के नाम दिया गया जिसमे लगभग 75 लाख रूपये की राशि से होगा भवन का निर्माण, इसका लाभ सभी वर्गों को व समाज के लोगों को मिलेगा
- संवाददाता दिनेश लेखी की रिपोर्ट