RTO चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खुला खेल, एंट्री के नाम प्रति ट्रक 100 से 300 रुपये किए जा रहे वसूल, वीडियो हुआ वायरल

Jan 20, 2022 - 15:23
 0
RTO चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खुला खेल, एंट्री के नाम प्रति ट्रक 100 से 300 रुपये किए जा रहे वसूल, वीडियो हुआ वायरल

भीलवाड़ा (,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रत्येक ट्रक से एंट्री के नाम पर100 रुपये से 300 रुपये की अवैध वसूली की जा रही हैं। पहले यहां सिर्फ मध्यप्रदेश से राजस्थान आने वाले ट्रकों से ही ये वसूली होती थी, पर अब किसी भी राज्य से राजस्थान से  आने वाले ट्रकों से भी ये अवैध वसूली का गोरखधंधा जारी है।इस दौरान  चेकपोस्ट पर स्टाफ द्वारा अवैध वसूली का वीडियो भी वायरल हुआ है,
भीलवाड़ा  नेशनल हाईवे 48 पर राजस्थान  पर अलास्का होटल के पास   लगी RTO चेकपोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का खुला खेल चल रहा हैं। यहां से गुजरने वाले प्रत्येक ट्रक से एंट्री के नाम पर 100 से 300 रुपये की अवैध वसूली की जा रही हैं। पहले यहां सिर्फ एम पी  से राजस्थान आने वाले ट्रकों से ही ये वसूली होती थी, पर अब ये हिंदुस्तान के किसी भी कोने से  जाने वाले ट्रकों से भी ये अवैध वसूली शुरू कर दी गई हैं। 
भीलवाड़ा अलास्का होटल के पास  RTO चेकपोस्ट के सामने से गुजरने वाले मेगा हाईवे पर खाकी वर्दी में गार्ड तैनात रहते हैं, जो इस रूट से गुजरने वाले ट्रकों को रुकवाकर ट्रक ड्राइवर को अपने ट्रक के दस्तावेज लेकर चेकपोस्ट में बने केश काउंटर यानि आरटीओ ,डीटीओ की सरकारी जीप पर भेजा जाता हैं। इस दौरान कई बार ट्रक ड्राइवर का मोबाइल बाहर ही रखवा दिया जाता हैं ताकि खिड़की पर की जाने वाली अवैध वसूली का कोई वीडियो नही बना सके। ट्रक ड्राइवर जब अपने दस्तावेज लेकर खिड़की पर पहुंचता हैं वहां पर उसके दस्तावेज लेकर एंट्री के नाम पर 100 रुपये से 300 रुपये की मांग की जाती हैं। ट्रक ड्राइवर  रुपये देकर अपने दस्तावेज वापस प्राप्त करके बाहर आता हैं और गार्ड के पास जमा अपना मोबाइल लेकर ट्रक में बैठकर आगे अपने गंतव्य के लिए निकल जाता हैं। एंट्री के नाम पर वसूल किए गए इन  रुपयों की ना तो कोई रसीद उस ट्रक ड्राइवर को दी जाती हैं और न ही वो रुपये सरकारी खजाने में जमा होते हैं। ये अवैध वसूली चेकपोस्ट पर तैनात स्टाफ और उनके उच्चाधिकारियों में बंदरबाट करके अपनी तिजोरियां भरने में लगे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है