भूड़ वाले हनुमान मंदिर एवं स्टेशन रोड गंदे पानी के भराव को लेकर लोगो मे आक्रोश, एसडीएम को सौपा ज्ञापन
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद) रामगढ में वार्ड संख्या 14,15,16 में पेयजल और भूड़ वाले हनुमान मंदिर एवं स्टेशन रोड पर सड़क पर खड़े गंदे पानी की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने कस्बा निवासी गौरव सोनी के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें समस्या समाधान नहीं होने पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण 26 फरवरी को एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी लिखी है।
गौरतलब है कि आज से डेढ़ माह पूर्व बूट वाले हनुमान मंदिर की तरफ से कस्बे की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट सरवन कुमार, एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान भी ग्रामीणों ने स्टेशन रोड पर सड़क पर खड़े गंदे पानी की समस्या से अवगत कराया था और समस्या समाधान की मांग की उसके बाद पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह के दौरान स्टेशन रोड के समीप रहने वाले लोगों ने पूर्व विधायक को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया
इसी प्रकार वार्ड नंबर 14 15 16 के वार्ड वासियों द्वारा भी पूर्व विधायक को समस्या से अवगत कराया गया था तब भी पूर्व विधायक ने प्रशासन को मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी थी कि या तो प्रशासन 1 पखवाड़े में समस्या के समाधान कर दें अन्यथा एक पखवाड़े बाद 26 फरवरी को एसडीएम कार्यालय के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद भी आज तक समस्या समाधान नहीं होने पर पूर्व विधायक के निर्देशानुसार भाजपा कार्यकर्ता गौरव सोनी द्वारा 26 फरवरी को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन की लिखित रूप से सूचना एवं चेतावनी दी गई है।