खेत में कार्य करते समय विद्युत करंट लगने से अन्नदाता की हुई मौत
गरीब परिवार अब हुआ बेसहारा:-केशर देवी
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोडा निवासी शोभाराम पुत्र लटूर मीणा रविवार प्रातः काल अपने खेत पर पहुंचा था। देखभाल हेतु क्योंकि शनिवार रात को बेमौसम बारिश अंधकार तूफान की वजह से ही खेतों की देखभाल हेतु निकले तभी खेत पर 11000 वोल्ट की लाइन जा रही थी ,जो कि विद्युतीय खंबे का संतुलन बनाने के लिए लगे झेल वायर (स्टे वायर) से शोभाराम जब अपने खेत पर रखरखाव अवस्था को देखने पहुंचा, तभी स्टे वायर से टच हो जाने पर विद्युत करंट लग गया। जिससे शोभाराम करंट की चपेट में आ गया। और चिल्लाया जिस पर खेत के पड़ोस में कार्य कर रहे पड़ोसी वहां से भागे और विद्युतीकरण से उसे छुड़ाया और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी मालिश वगैरा करते हुए तुरंत लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया जिसके पश्चात लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया गया। और पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ से जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी राजवीर चौधरी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया, और शव ग्राम टोडा में जाने के पश्चात संपूर्ण गांव के अंदर शोक की लहर छा गई, परिवार जन में शव को देख कोहराम मच गया। इधर ग्रामीणों का यह कहना कि परिवार का एक यही व्यक्ति धुरी था। दो लड़की एक लड़का छोटे-छोटे बच्चे हैं अब यह बच्चे बेसहारा हुए अब देखना यह है कि इस तरह विद्युतीय करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक जो मौत हुई है। इस पर स्थानीय प्रशासन वे सरकार के द्वारा क्या परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी है या नहीं।
- रिपोर्ट:- गिर्राज सौलंकी