एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक आवासीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
उदयपुरवाटी /गुढ़ागौड़जी/ सुमेर सिंह राव
बिहारी जी के मन्दिर परिसर में 1 राज सी टी आर पिलानी के तत्वावधान में एन सी सी कैडेटस का वार्षिक आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरूण नैय्यर ने की तथा मुख्य अतिथि एडम आफिसर कर्नल अनुराग गंजवार थे । यह शिविर दिनांक 17तक चलेगा जिसके दौरान फायरिंग, हथियार, प्रशिक्षण,मैप रिंडिग,आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस कैम्प में बी.के.बिरला इंजीनियरिंग कॉलेज पिलानी,बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्था पिलानी, इन्द्र मणि कोलेज पिलानी, राकेश पीजी कॉलेज पिलानी, विनोदनी कोलेज खेतड़ी और श्री श्याम पीजी महाविद्यालय गुढ़ा गौड़ जी के कुल 331 कैडेट्स उपस्थित है। इस मौके पर वन राज सी टी आर एन सी सी पिलानी के जे सी ओ अमयुनथेन सिंह,जे सी ओ चेतराम,एच एम टी अजय सिंह, हैड क्लर्क मक्खन जी , अकाउंटेंट सविता पायल, सुरेन्द्र सिंह नरूका, दफेदार नरेंद्र सिंह, दफेदार मुकेश कुमार, हवलदार मनिष कुमार, हवलदार राजीव कुमार , इन्द्र मणि कोलेज के ए एन ओ कैलाश चन्द्र, बिरला इंजीनियरिंग कॉलेज के सी टी ओ अनिल कुमार चौधरी,बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान के सीटीओ धर्मेंद्र सिंह, राकेश पिजी कोलेज के सीटीओ विजेन्द्र सिंह और श्री श्याम पीजी महाविद्यालय गुढ़ा गौड़ जी के सीटीओ डॉ रामस्वरूप, पी आई मनिराम, तेजपाल सैनी,नितिन राठोड़, मंदिर कमेटी के सदस्य, पुजारी जी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।