सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से मिली 45 लाख रूपये की स्वीकृति
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ के वृदद स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विधायक कोष से 45 लाख की स्वीकृति के बाद गत दिनो शिलान्यास के कार्यो का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ज्ञात रहे स्वास्थ्य केन्द्र तथा नगरीय विकास कार्यो का सांसद पीपी चौधरी ,विधायकजोराराम कुमावत , नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ,उपाध्यक्ष मनोज नामा आदि अतिथियो ने समारोह पूर्वक शिलान्यास किया था । पालिका अध्यक्ष रांकावत ने नगरीय विकास कार्यो की श्रृंखला मे प्रमुख स्थलो पर कार्य चल रहे है इसी क्रम मे अस्पताल के स्वीकृत बजट अनुरूप बुधवार को कार्य शुरू हुआ। तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने बताया कि तखतगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्डो व चिकित्सक परामर्श कक्षा कक्षों की कमी व इंटरलॉक सीसी सड़क निर्माण को लेकर विधायक जोराराम कुमावत से मांग की। इस मांग को लेकर विधायक कुमावत ने प्राथमिकता से सुमेरपुर स्थानीय विधायक कोष से 45लाख की स्वीकृति दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सही काम करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने बताया कि यह काम होने से अस्पताल में मरीजों एवं स्टाफ को सुविधा मिलेगी।